3 Aasaan Steps Mein Jeevan Ko Jeeto
Quick Overview
3 आसान स्टेप्स में जीवन को जीतो
50+ आसान डे-टू-डे प्रैक्टिकल एप्लीकेशन्स के साथ
मनचाहा जीवन जीना तथा सपने पूरे करना, यह हरेक का अधिकार है। उस हेतु आवश्यक गुण व प्रतिभा भी कम या ज्यादा सबमें होते ही हैं। तो फिर ऐसा हो क्यों नहीं पाता? इसमें बाधा क्या है?
- कन्फ्यूज्ड रहना
- निर्णय न ले पाना
- स्वयं को न पहचान पाना
- परफॉर्म न कर पाना
यह सब वे सामान्य कारण हैं जो कइयों को शानदार जीवन जीने से रोके हुए है। वहीं कई लोग समय व परिस्थितियों के भी मारे होते हैं। अब बाधा चाहे जो हो, उसे दूर कर एक शानदार जीवन जीना ही चाहिए। यह किताब कुछ इस तरह लिखी गयी है कि ये जीवन जीने के मार्ग में आने वाली सारी बाधाएं एक-एककर दूर कर देगी। इस किताब में दी गई प्रैक्टिकल एप्लीकेशन्स कुछ इस तरह से डिझाइन करी गयी है कि यह तीन स्टेप्स में आपका जीवन 360 डिग्री बदलकर ही दम लेगी
स्टेप 1 - यह आपको आपकी तमाम वर्तमान समस्याओं से छुटकारा दिलवा देगी
स्टेप 2 - मालिकपन को मजबूत कर सभी प्रकार की इमोशनल, मानसिक तथा व्यावहारिक गुलामियों से छुटकारा दिलवा देगी, क्योंकि मनचाहा जीवन जीने में यही सबसे बड़ी बाधा है
स्टेप 3 - मनचाहा जीवन जीने तथा सपने पूरे करने की राह प्रशस्त करेगी
इस किताब की प्रैक्टिकल एप्लीकेशन्स ताउम्र आपके लिए एक गाइड का काम करेगी